लखनऊ, दिसम्बर 13 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के हितार्थ संचालित सभी योजनाओं का लाभ सिर्फ उन्हीं श्रमिकों को मिलेगा जिनका पंजीकरण समय से नवीनीकृत होगा। बोर्ड पंजीकरण नवीनीकरण कराने के लिए 31 दिसंबर तक समय दिया है। अपर श्रमायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि बोर्ड निर्माण श्रमिकों के लिए कन्या विवाह सहायता योजना, मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना, संत रविदास प्रोत्साहन शिक्षा योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना तथा अटल आवासीय विद्यालय योजना जैसी महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाएं संचालित करता है। इन योजनाओं का लाभ श्रमिकों की संतानों के विवाह, जन्म, शिक्षा, गंभीर बीमारी के उपचार, आपदा की स्थिति और आवासीय शिक्षा...