गोरखपुर, नवम्बर 9 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। चंद्रशेखर आजाद चौराहे स्थित लेबर अड्डे पर रविवार को उप श्रम आयुक्त शक्ति सेन मौर्य के नेतृत्व में श्रम विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान उपस्थित श्रमिकों एवं आम नागरिकों को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। उप श्रम आयुक्त शक्ति सेन मौर्य ने श्रमिकों को पंजीकरण, नवीनीकरण एवं विभिन्न योजनाओं में आवेदन के लिए प्रेरित किया। मौके पर ही श्रमिकों की सामान्य जानकारी की सूची तैयार की गई, ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ शीघ्र उपलब्ध कराया जा सके। उप श्रम आयुक्त मौर्य ने कहा कि पंजीकृत श्रमिकों को सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ मिलता है। उन्होंने सभी श्रमिकों से अपील की कि वे समय पर पंजीकरण एवं नवीनीकरण कराएं, ताकि किसी योजना का लाभ उनसे वंचित न रहे। अभियान के दौरान...