मेरठ, जनवरी 22 -- सेना के मध्य कमान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने आरवीसी सेंटर मेरठ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना के 'सैन्य डॉग ट्रेनिंग ' सेंटर और पशु चिकित्सा सुविधाओं की व्यापक समीक्षा की। लेफ्टिनेंट जनरल सचदेवा ने प्रशिक्षण केंद्र में सेना के श्वान को दी जा रही ट्रेनिंग की गुणवत्ता और उनके परिचालन कौशल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने वेटरनरी सुविधाओं (पशु चिकित्सालय) का दौरा किया और वहां मौजूद चिकित्सा उपकरणों व तकनीक की जानकारी ली। सेना के इन 'मूक योद्धाओं' के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान इस बात पर उन्होंने जोर दिया कि आतंकवाद विरोधी अभियानों, खोज और बचाव कार्यों और सुरक्षा जांच में सैन्य श्वान एक अत्यंत महत्वपूर्ण भू...