लातेहार, मार्च 7 -- लातेहार प्रतिनिधि। बालूमाथ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में लेप्रोसी रोग के संभावितों एवं पूर्व रोगियों के परिजनों का जांच गुरूवार को किया गया। जिला लेप्रोसी कार्यालय, लातेहार द्वारा 30 जनवरी से लेप्रोसी के रोगियों की खोज प्रारंभिक अवस्था में करने के उद्देश्य से क्रियान्वित रोगी खोज अभियान 2025 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ अंतर्गत पाए गए संभावितों में से आयुष्मान आरोग्य मंदिर गुनिया एवं फुलसु क्षेत्र के 46 संभावितों की जांच सिविल सर्जन एवं जिला निवारण पदाधिकारी के निर्देशानुसार डॉ. राजेश कुमार, डॉ.सानिध्य भार्गव, काशीनाथ चक्रवर्ती एवं एवं प्रखंड स्तरीय चिकित्सा दल के द्वारा किया गया। जिसमें कुल तीन नए रोगी रोगी चिन्हित किए गए, जिनका इलाज शुरू कर दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ ...