बुलंदशहर, जुलाई 12 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव नंगला केसरी निवासी अमित कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका इनायतपुर निवासी युवक से दस हजार रुपए का लेन-देन का मामला है। सात जुलाई को उसने फोन पर रूपए का तकाजा किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। उसी दौरान झाझर में आरोपी अपने साथियों के साथ आया और उसके साथ मारपीट की। तथा अवैध पिस्टल से दो राउंड फायरिंग की। शोरशराबा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। भगदड़ में एक आरोपी का मोबाइल व पिस्टल का कारतूस गिर पड़ा। जिसे झाझर चौकी पुलिस की सुपुर्द कर दिया गया। बुधवार को गांव लौटते समय आरोपियों ने गाड़ी से उसे घेर लिया। पीड़ित ने आरोपियों पर अवैध खनन का आरोप लगाया है।कोतवाली प्रभारी कविश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...