संतकबीरनगर, जुलाई 6 -- संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बड़गों चौराहे के पास शनिवार की शाम को पैसे के लेन-देन के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने पिता-पुत्र की पिटाई कर दी। घटना से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची जरूर, लेकिन तब तक हमलावर भाग निकले। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। जंगलकला खुशिया के रहने वाले शिवा का आरोप है कि उसने लोन पर टेंपो खरीदा है। आरोप है कि एक एजेंट ने छह किस्त की रकम देने के बाद भी जमा नहीं किया। आरोप है कि एजेंट अपने पांच-छह साथियों के साथ पहुंचा और बड़गो चौराहे पर घेर कर रोक लिया। आरोप है कि उसे और उसके पिता दयासागर की पिटाई कर दी। पिटाई से पिता के पैर की हड्डी टूट गई है। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल की। पुलिस को तहरीर दे दिए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...