धनबाद, जुलाई 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। धनसार में रुपए के लेन-देन को लेकर अगवा मामले में मंगलवार को दोनों पक्षों में थाने में समझौता हो गया। जामाडोबा के टाटा कॉलोनी निवासी आकाश सिन्हा के पिता रंजन सिन्हा ने सोमवार को प्रमोद सिन्हा समेत अन्य पर बेटे को अगवा करने का आरोप लगाते हुए धनसार थाने में शिकायत की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने धनसार के चांदमारी से आकाश सिन्हा की स्कूटी जब्त की थी। प्रमोद को हिरासत में लिया गया था। बताया गया कि एक नेता की मध्यस्तता के बाद दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। रंजन सिन्हा ने अपनी शिकायत वापस ले ली। रंजन ने सोमवार को आरोप लगाया था कि बेटे को अगवा करने के बाद उसके साथी सोनू के मोबाइल पर फोन कर आरोपियों ने एक लाख 30 हजार की मांग की थी। तत्काल यूपीआई के माध्यम से 10 हजार देने का भी दबाव बनाया गया था। पुलिसिया द...