मुजफ्फरपुर, अप्रैल 22 -- मुशहरी, हिसं। समाजवादी क्रांति के जनक लेनिन की जयंती पर मंगलवार को भाकपा माले न्यू डेमोक्रेसी ने प्रखंड चौक स्थित विषहर स्थान से बाइक जुलूस निकाला। जुलूस गंगापुर, तरौरा, प्रह्लादपुर, छपरा, नयागांव, सूतिहरा, नरौली, बिंदा, द्वारिकानगर, मनिका चौक होते हुए विषहर स्थान पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। सभा की अध्यक्षता राज किशोर राम ने की। रैली में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। मौके पर रामवृक्ष राम, दुलारचंद राम, इलियास, राजकिशोर राम, मृत्युंजय सिंह, रूदल राम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...