बगहा, जुलाई 3 -- बेतिया, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। भ्रष्टाचार में परिवहन कार्यालय के तीन अधिकारी, कर्मियों समेत चार दलालों पर बुधवार को एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस कार्रवाई के बाद डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि किसी भी स्तर पर किसी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताया जाता है कि परिवहन कार्यालय में पदस्थापित मोटरयान निरीक्षक एवं अन्य कर्मी का ऑडियो वायरल हुआ था। डीएम ने इसे गम्भीरता से लेते हुए वायरल ऑडियो की सत्यता के लिए त्रि-सदस्यीय कमेटी का गठन किया। त्रि-सदस्यीय कमेटी की जांच में वायरल ऑडियो में दर्ज अवैध लेन-देन की बात को प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया। मोटरयान निरीक्षक पूजा कुमारी, जिला परिवहन कार्यालय के अन्य कर्मियों की संलप्तिता की रिपोर्ट डीएम को सौंपी गई। जांच समिति के प्रतिवेदन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए डीएम ने ज...