रुडकी, जुलाई 26 -- गंगनहर कोतवाली क्षेत्र को पश्चिमी अंबर तालाब निवासी कपड़ा कारोबारी नादिश ने तहरीर देकर बताया कि उनके एक रिश्तेदार मंगलौर में रहते हैं। जिनके साथ काफी समय से पैसों का लेनदेन चल रहा है। आरोप है कि रिश्तेदार ने करीब 18 लाख रुपये लिए और वादा किया था कि वह उन्हें हर महीने 90 हजार रुपये लाभांश के रूप में देंगे। लेकिन न रिश्तेदार ने लाभांश दिया और न ही 18 लाख रुपये। जब उन पर दबाव बनाया तो रिश्तेदार उसे गाड़ी में बैठाकर मंगलौर ले गया। यहां पर रास्ते में उसको धमकी दी कि उसने जो रुपये दिए हैं उनको भूल जाए, अन्यथा उसे जान से मार देंगे। इसके बाद उसको कार से उतार दिया। वह किसी तरह से वापस आया। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि लेनदेन के विवाद को लेकर तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...