सहारनपुर, जनवरी 1 -- देहात कोतवाली से लगभग 200 मीटर की दूरी पर लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे की बाइक में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना गुरुवार की है। नगर कोतवाली क्षेत्र के नूरबस्ती निवासी जमीरूद्दीन अपने बेटे सोनू के साथ बेहट रोड स्थित कटारिया सीमेंट स्टोर पर पहुंचे थे। आरोप है कि दुकान मालिक सागर कटारिया ने जमीरूद्दीन के दामाद फिरोज पर सीमेंट का पुराना बकाया होने की बात कही, जिसे लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की। दुकान मालिक...