प्रयागराज, जून 5 -- लालगोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नवाबगंज थानाक्षेत्र के निंदूरा दक्षिण पट्टी गांव में बुधवार देर रात पुराने विवाद को लेकर शादी समारोह में दो पक्षों में मारपीट के बीच चाकू के हमले से 22 वर्षीय अमन की मौत हो गई थी। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता, पुत्र के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद से गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। उधर, पोस्टमॉर्टम के बाद अमन का शव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना रहा। निंदूरा गांव का अमन, उसकी मा शकुंलता देवी, भाई आदित्य व भाभी प्रतापगढ़ जिले के कुंडा स्थित भट्ठे पर ईंट पथाई का काम करते थे। लगभग दो महीने पहले ईंट भट्ठे के मेठ बंशीयारा बाघराय जिला प्रतापगढ़ निवासी सुरेश से 12 हजार रुपये ...