बरेली, जनवरी 20 -- दोनों पक्षों की ओर से थाना इज्जतनगर में दी गई तहरीर बरेली, मुख्य संवाददाता। लेनदेन के विवाद में नगर पालिका बीसलपुर के पूर्व चेयरमैन नूर अहमद ने अपहरण और दूसरे पक्ष से अनीस ने रुपये चोरी करने का आरोप लगाकर इज्जतनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नूर अहमद का कहना है कि जमीन के एक मामले को लेकर इज्जतनगर के मो. अनीस से उनका फैसला होना था। अनीस को उनके 35 लाख रुपये देने थे लेकिन उन्होंने सिर्फ पांच लाख ही दिए। रकम मांगने पर 18 जनवरी को अनीस ने उन्हें अपने दशमेश ढाबा पर बुलाया और चाय में नशीला पदार्थ देकर अपने स्कूल में ले जाकर बंधक बना लिया। मारपीट कर हत्या की कोशिश की। किसी तरह वह बचकर भागे। इज्जतनगर इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि अपहरण का आरोप फर्जी है। दोनों पक्षों में लेनदेन का विवाद है। अनीस ...