प्रयागराज, दिसम्बर 17 -- प्रयागराज। माघ मेला 2026 के लिए जमीन आवंटन में देरी से नाराजगी बढ़ती जा रही है। तीर्थ पुरोहितों की अलग-अलग संस्थाओं ने जमीन न मिलने पर नाराजगी जाहिर की है। इसके पूर्व शंकराचार्यों को 19 दिसंबर से पहले जमीन आवंटित करने का आश्वासन प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने पूरा नहीं किया तो द्वारकाशारदापीठ के शंकराचार्य के प्रतिनिधि ने अब शिविर लगाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर को जो तारीख दी गई, उससे तीन जनवरी तक काम पूरा हो पाना संभव नहीं है। ऐसे में शिविर न लगाने का विचार ही उत्तम है। शंकराचार्य आएंगे तो मनकामेश्वर मंदिर से ही संगम स्नान कर लेंगे। शंकराचार्यों को मेला के लिए जमीन देने के लिए 19 दिसंबर की तारीख तय की गई थी। जिस पर द्वारकाशारदापीठ के शंकराचार्य के प्रतिनिधि मनकामेश्वर मंदिर के आचार्य ब्रह्मचारी श्...