वाराणसी, मई 13 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। वाराणसी से चंदौली के बीच निर्माणाधीन रिंग रोड फेज-2 के परियोजना निदेशक (पीडी) प्रवीण कटियार को एनएचएआई ने हटा दिया है। उनकी जगह पंकज मिश्रा को जिम्मेदारी दी गई है। प्रवीण कटियार पर कई बार समयावधि बढ़ाए जाने के बाद भी काम पूरा नहीं करवाने पर कार्रवाई की गई है। परियोजना के अंतर्गत वर्तमान में गंगा पर पुल निर्माण चल रहा है। दिसम्बर 2024 में पुल के एक लेन का काम पूरा करना था। लेकिन इसके बाद लगातार मियाद बढ़ती गई। पहले 31 जनवरी, फिर 30 मार्च औऱ अंत में 30 अप्रैल काम खत्म करने की तिथि तय हुई। बीते दिनों मुख्यमंत्री की बैठक में भी एनएचएआई के अधिकारी 30 अप्रैल तक पुल चालू करने की जानकारी दी थी। दो हफ्ते पहले चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने रिंग रोड के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया था। जिस पर एनएचएआई के ...