गुड़गांव, अप्रैल 20 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-29 के लेज़र वैली पार्क में लोगों को शीतल जल की कमी को दूर करने के लिए दो वाटर कूलर आरओ सिस्टम के साथ लगाए गए। रविवार को गुरुग्राम विधायक मुकेश पहलवान ने रिबन काट कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जल जीवन है इसका सदुपयोग करें। उन्होंने सभी लेजर वैली पार्क के सदस्यों के बीच पार्क की समस्यों को सुना। पार्क के जरनल सेक्रेटरी रविंद्र जैन ने पार्क की समस्याओं को का ज्ञापन सौंपा। जिसमे पार्क में लगभग 8 करोड़ की लागत से निर्मित फाउंटेन का काम जो 31 मार्च तक पूरा होना था। उसको शीघ्र पूरा करने के लिए पार्क में सुंदर टॉयलेट, पार्क में सुरक्षा गार्ड, सफाई का मुद्दा, रात को असामाजिक तत्वों पर कंट्रोल के लिये पुलिस की गश्त, घास पर पानी का छिड़काव, पार्क में जिम लगाने के लिए, पार्किंग में अवैध ...