लखनऊ, जून 14 -- लखनऊ, कार्यालय संवादाता वरिष्ठi लेखिका पद्मश्री प्रो. आसिफा ज़मानी को शनिवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। 83 वर्षीय प्रो.आसिफा जमानी का शुक्रवार को उनके आवास पर लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया था। प्रो.आसिफा जमानी को ऐशबाग स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया। वरिष्ठi भाजपा नेता और पूर्व मंत्री स्वर्गीय एजाज रिवजी की पत्नी और पूर्व एमएलसी डॉ.शीमा रिजवी की मां प्रो.आसिफा जमानी के आखिरी सफर में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बासित अली, फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष तूरज जैदी , पूर्व अल्पसंख्यक आयोग सदस्य रुमाना सिद्दीकी के अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय के तमाम प्रोफेसर, उर्दू अकादमी में उनके कार्यकाल के दौरान के कर्मी व प्रो.आसिफा जमानी के पढ़ाये ह...