लखनऊ, जनवरी 24 -- उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखा परीक्षक भर्ती का चयन परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया है। विभिन्न विभागों में लेखा परीक्षक के कुल 526 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। इनमें 27 महिलाएं हैं। भर्ती की लिखित परीक्षा पांच जनवरी को हुई थी। आयोग ने लेखा परीक्षक व सहायक लेखाकर के विभिन्न विभागों के 530 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिए थे। आयोग ने 5 जनवरी को हुई लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर चयनित 526 अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। दिव्यांग श्रेणी के तीन व उपश्रेणी का एक पद अभ्यर्थियों के न मिलने से रिक्त रह गए हैं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित श्रेणी के दो पदों में एक का चयन हुआ है। भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के तहत छह पद थे, जिनमें एक भी पात्र अभ्यर्थी न होने की वजह से इन पदों को मेरिट के आधार पर अन्य अभ्यर्थियों का चयन किया गय...