लखनऊ, दिसम्बर 5 -- लखनऊ, संवाददाता। उप्र. लेखा एवं लेखा परिक्षा सेवा परिसंघ की बैठक जवाहर भवन में हुई। परिसंघ के अध्यक्ष सुशील कुमार बच्चा ने लेखाधिकारी के पद पर जल्द पदोन्नति का मुद्दा उठाया। कहा कि पदोन्नति न होने से लेखा संवर्ग में काफी नाराजगी है। मुख्य सचिव के आदेश के बाद कोषागार निदेशक विजय कुमार ने वित्त विभाग की ओर से उठाई गई आपत्तियों का निराकरण कर पदोन्नति का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। अपर मुख्य सचिव वित्त से मांग की कि जल्द पदोन्नति कराई जाए। बैठक में संरक्षक सतीश कुमार पांडेय, बल्दाऊ श्रीवास्तव, दिलीप सक्सेना, संजय कुमार पांडेय, मनोज श्रीवास्तव, जेपी त्रिवेदी, हरीश चौधरी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...