बरेली, मई 4 -- लेखा परीक्षा संगठन में सम्बद्ध वरिष्ठ सम्प्रेक्षक (लेखाकार) सूर्य प्रकाश बौद्ध पर कुंवर रंजीत सिंह इंटर कॉलेज के अध्यापक के जीपीएफ के भुगतान में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। आरोप के बाद जेडी राकेश कुमार ने तीन दिनों के अंदर जवाब तलब किया है। पत्र जारी करते हुए जेडी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षक संघ ने इस प्रकरण की शिकायत की है। शिकायत में बताया गया है कि कुंवर रंजीत सिंह इंटर कॉलेज के तीन अध्यापकों के जीपीएफ अंतिम भुगतान के प्रकरण भेजे गए थे। दो अध्यापकों का पूर्ण भुगतान कर दिया गया। अनिल प्रजापति का 80 फीसदी भुगतान किया गया और अनावश्यक आपत्तियां लगाई गईं। जबकि उक्त तीनों प्रकरणों में एक से ही कागज लगाए गए थे। अनिल के आंशिक भुगतान कराने के संबंध में लेखाकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। शिकायती पत्र में अंकित शिकायतों के ...