बिजनौर, फरवरी 25 -- धामपुर तहसील परिसर में लेखपाल के साथ मारपीट की वीडियो वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में एक महिला की लेखपाल के साथ हाथापाई चल रही है। पीड़िता ने इस मामले में आरोपी लेखपाल के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर जांच की की गुहार लगाई है। तहसीलदार ने मामले की जांच सौंप दी है। गांव सरकड़ा निवासी महिला हेमा देवी व लेखपाल के बीच तहसील परिसर में शासन से दुर्घटना सहायता राशि दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगने को लेकर नोक झोक हो गई। महिला का आरोप है कि उसका पुत्र प्रियांशु एक वर्ष पूर्व परीक्षा देने जाते समय सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। मुरादाबाद के कॉसमॉस अस्पताल में इलाज के दौरान उसके लाखों रुपए खर्च हो गए। आर्थिक स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने उसे एक पत्र दिया, जिसमें सरकार से आर्थिक मदद मिलने की संभावना जताई। इसक...