सीतापुर, अक्टूबर 11 -- सीतापुर। मछरेहटा थाने के सामने शुक्रवार को एक युवक और लेखपाल में झगड़ा हो गया। उपननिरीक्षक ने दोनों के बीच मामला शांत कराया, लेकिन युवक फिर से झगड़ा करने लगा। ऐसे में पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई। मछरेहटा के गांव गुलरिहा निवासी विपिन सिंह ने बिजुवामऊ क्षेत्र के लेखपाल उत्तम कुमार को फोन पर गाली दी। इस पर लेखपाल ने तहरीर दी। दोनों पक्षों को मछरेहटा थाने पर बुलाया गया। गेट पर आते ही दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। उपनिरीक्षक ने बीच-बराव कर मामला शांत करा दिया। इसके बाद विपिन सिंह फिर से झगड़े के लिए अमादा हो गया, तो पुलिस ने विपिन को हिरासत में ले लिया और उसका चालान एसडीएम कोर्ट में प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...