मुजफ्फर नगर, जनवरी 10 -- कृषि भूमि को आरोपियों से कब्जा मुक्त कराने को तहसील कार्यालय केचक्कर लगा रहे पीड़ित ने लेखपाल पर रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत पर सुनवाई न होने पर पलायन करने के चेतावनी देते हुए मकान पर बिक्री के लिए उपलब्ध करना लिखाया है। भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी निवासी राजेश व भीष्म पाल ने बताया की क्षेत्र के गांव सीकरी के मजरे योगेंद्रनगर मे उनकी लगभग 16 बीघा कृषि भूमि है।जिसपर कुछ व्यक्तियों ने अवैध कब्जा कर लिया है। जैसे ही वह अपने खेत पर जाते हैं।तभी आरोपी उनपर हमलावर हो जाते हैं। भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए वह काफ़ी समय से जानसठ तहसील कार्यालय के चककर काट रहे हैं। हाल मे उपजिलाधिकारी ने हलका लेखपाल को जांच के आदेश दिए। आरोप है। लेखपाल उनसे रिश्वत के रूप मे मांग रहा है। लेखपाल से परेशान होकर कृष...