फिरोजाबाद, नवम्बर 1 -- शिकोहाबाद। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के अध्यक्ष शिवांश मिश्रा के नेतृत्व में शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम मांगों को लेकर तहसीलदार कीर्ति चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लोकपाल संघ ने मांग करते हुए कहा कि 9 वर्ष से लेखपाल पद की शैक्षणिक योग्यता एवं पदनाम परिवर्तन करने प्रारम्भिक वेतनमान उच्चीकरण, एसीपी विसंगति, मृतक आश्रित लेखपालों की पुरानी पेंशन विसंगति, राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन, स्टेशनरी भत्ता 100 से बढ़ाकर 1000 रुपये करने, नियत यात्रा भत्ता के स्थान वाहन भत्ता, विशेष वेतन भत्ता 100 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिमाह करने आदि मांगे पूरी नहीं की गई है। 3000 लेखपाल अपने परिवार से 500 से 1000 किमी दूर काम करने के लिए बाध्य हैं। अन्तर्मण्डलीय स्थानान्तरण आनलाइन आवेदन परिषद ने मंगा लिए, कि...