श्रावस्ती, नवम्बर 15 -- इकौना। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आवाहन पर तहसील इकौना परिसर में तहसील समाधान दिवस का लेखपालों ने बहिष्कार किया। इसके साथ ही आठ सूत्री ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। तहसील लेखपाल संघ अध्यक्ष मधुप चंद सहाय के नेतृत्व में लेखपालों ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए 8 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में छठे वेतन आयोग की संस्तुतियों को प्रभावी करन ,पदोन्नति वेतन की व्यवस्था, यात्रा भत्ता,स्टेशनरी भत्ता, पदनाम परिवर्तन, पेंशन विसंगति, मंडलीय स्थानांतरण आदि मांगें शामिल रहीं। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष वर्मा नितेश सिंह, अंकित वर्मा, प्रमोद मिश्रा, आरती देवी सहित तहसील के सभी लेखपाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...