संतकबीरनगर, नवम्बर 23 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। प्रांतीय आह्वान पर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के सदस्यों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर एसआईआर तथा अन्य कार्य करते हुए विरोध दर्ज कराया। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार द्वारा वर्षों से लंबित मांगों पर ध्यान न दिए जाने के कारण यह प्रतीकात्मक विरोध एक अनुशासित कर्मचारी संगठन के रूप में दर्ज कराया गया है। विरोध में लेखपाल संघ के अध्यक्ष विवेक रंजन, इंद्रजीत, राधेश्याम, अमित कुमार सिंह, उदय, संतोष मिश्रा, अंजू यादव सहित सभी लेखपाल शामिल रहे और विरोध स्वरूप काली पट्टी बांध कर कार्य करते हुए अपनी एकजुटता प्रकट की। संघ पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर मांगों का जल्द समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...