गंगापार, नवम्बर 28 -- शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ प्रयागराज तहसील ईकाई बारा ने फतेहपुर के लेखपाल सुधीर कुमार की मौत से संबंधित छह सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित एसडीएम बारा को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से लेखपालों ने संजय कुमार सक्सेना पीसीएस अधिकारी का नाम एफआईआर में दर्ज करने, मृतक की मां को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने, मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, एसआईआर की अंतिम तिथि बढ़ाने, अधीनस्थ कर्मचारियों/लेखपालों के साथ सद्व्यवहार, संवेदनशीलता एवं संवाद स्थापित करने और लेखपालों को सामान्य/उप निर्वाचन तथा मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान अपरिभाषित ड्यूटी हेतु प्रोत्साहन राशि के रूप में एक माह के वेतन के बराबर मानदेय भुगतान हेतु निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों के साथ सूचीबद्ध कराने की मां...