हरदोई, दिसम्बर 3 -- पचदेवरा (हरदोई), संवाददाता। हरदोई जिले में पचदेवरा थाना क्षेत्र के धानी नगला गांव निवासी लेखपाल वीरेश सिंह पर शाहजहांपुर स्थित आवास पर वृद्ध की हत्या करने का आरोप लगा है। मृतक के परिजनों ने घटना को लेकर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ग्राम धानी नगला थाना पचदेवरा निवासी आदेश सिंह ने बताया कि उसके 60 वर्षीय ताऊ गजेंद्र सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह अविवाहित थे। उनके नाम पैत्रक कृषि भूमि थी। इस जमीन को गांव निवासी लेखपाल वीरेश सिंह ने बिकवाकर सात लाख रुपए अपने पास रख लिए। मंगलवार शाम को गजेंद्र सिंह शाहजहांपुर जिले के कसबा अल्लापुर स्थित वीरेश के घर पर गए थे। इस दौरान रुपए मांगने पर हुए विवाद में वीरेश सिंह ने उनकी हत्या कर दी। बुधवार को इस मामले की जानकारी मिलने प...