प्रयागराज, दिसम्बर 18 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 16 दिसंबर को लेखपाल के 7994 पदों पर भर्ती के जारी विज्ञापन को लेकर विवाद शुरू हो गया है। अभ्यर्थियों ने आरक्षण और कटऑफ पर आपत्ति की है। अभ्यर्थियों का कहना है कि विज्ञापन में आरक्षण की अनदेखी की गई है। इसमें ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 27 प्रतिशत की जगह 18 फीसदी आरक्षण दिया गया है। कुल 7994 पदों में से ओबीसी वर्ग की 2158 सीटें होनी चाहिए थी लेकिन आयोग ने 1441 पद ही दिए हैं जो की 717 पद कम है। इसी प्रकार से अनुसूचित जाति को 21 प्रतिशत की जगह 18 फीसदी आरक्षण ही दिया गया है। ईडब्ल्यूएस को 10 प्रतिशत की जगह 12.18 फीसदी आरक्षण दिया है। अनुसूचित जनजाति को दो प्रतिशत के स्थान पर 1.87 फीसदी आरक्षण दिया है। अनारक्षित वर्ग के लिए सीटों की संख्या 52.12 ...