कन्नौज, जुलाई 31 -- कन्नौज। लेखपाल हमले के आरोपित प्रधान पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद पुलिने से उसे जेल भेज दिया है। सदर कोतवाली के गांव सकरी खुर्द के क्षेत्रीय लेखपाल आनंद कुमार दीक्षित ने गांव की प्रधान रिचा देवी के पति निर्मल कुमार हमला कर घायल करने का आरोप लगाया था। कोतवाली में मामले की तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी प्रधान पति की गिरफ्तारी न होने पर लेखपाल आक्रोशित थे। सदर तहसील में लेखपाल संघ ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया था। बुधवार को सदर कोतवाली पुलिस ने उसके घर पर दबिश देकर आरोपित निर्मल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है। मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी जीतेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि निर्मल कुमार के खिलाफ पहले से मामले दर्ज हैं। इनकी भी जांच क...