हापुड़, नवम्बर 13 -- क्षेत्र के गांव बंगोली निवासी किसान ने हल्का लेखपाल पर जमीन नापने के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है, एसडीएम ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कहीं है। गांव निवासी विजय कुमार ने बताया कि वह अपने पिता की भूमि की पैमाइस कराने के लिए हल्का लेखपाल को फोन किया। लेखपाल ने उनको जमीन की पैमाईस करने के नाम पर खर्चा करने की बात कहीं, पीड़ित ने खर्चा की जानकारी की तो उन्होंने 10 हजार रुपये देने की बात कहीं। पीड़ित ने रिश्वत देने से मना किया तो उन्होंने जमीन की पैमाईस करने से मना कर दिया। पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है। एसडीएम श्रीराम सिंह ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कहीं है।

हिंदी हिन्...