भदोही, फरवरी 6 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। डीघ ब्लाक के गोधना गांव निवासी ग्रामीणों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर डीएम को संबोधित पत्रक सौंप हल्का लेखपाल पर कब्जा कराने का आरोप मढ़ा। मामले की निष्पक्षता से जांच कराते हुए कार्रवाई की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के पास गोधना गांव में एक बीघा से ज्यादा भूमि ऊसर खाते में दर्ज है। हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक द्वारा भूमि पर कब्जा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। जिन लोगों को कब्जा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है, वह दूसरे गांव के रहने वाले हैं। ऐसे में मामले की जांच कराते हुए कार्रवाई की जाए। इस मौके पर मेवालाल, चिंतामणि, पुष्पा, हरिश्चंद्र, शीला दवेी, प्रधान सीताराम, सत्यनारायण, शिवलाल आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...