गोंडा, मई 17 -- गोण्डा। अधिवक्ता राम सेवक यादव ने भूमि बंधक कर खतौनी की नकल देने के मामले में चकबंदी लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। रामसेवक ने बताया कि वह ग्रामीण बैंक के पैनल अधिवक्ता है। आरोप है कि एक कृषक की फाइल बनाकर बैंक के पक्ष में बंधक करने लिए चकबंदी लेखपाल को दिया था। आरोप है कि लेखपाल पांच सौ रुपए का रिश्वत मांग रहा है। रिश्वत न मिलने पर नकल देने से इनकार कर रहे हैं। पीड़ित अधिवक्ता ने शुक्रवार को मामले की शिकायत डीएम से करते हुए जांच कराकर लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...