फतेहपुर, नवम्बर 8 -- फतेहपुर। सदर तहसील में लेखपाल पर रिश्वत के आरोपो का वीडियों वायरल हो रहा है। हालांकि आपका हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियों की पुष्टि नहीं करता है। जिसमें युवक द्वारा परिसर में खड़े होकर खून पसीने की कमाई को खाने की बात कह रहा है। लेखपाल पर रिश्वत के आरोप की शिकायत एसडीएम से करने पर कहा गया बाद में आना। आरोप लगाया कि अफसरों की कुर्सी के नीचे से जिम्मेदार उगाही कर रहे है। इसके खिलाफ उच्चाधिकारियों तक शिकायत की जाएगी। प्रभारी तहसीलदार अमरेश ने बताया कि वीडियो संज्ञान में नही है, मामले की जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...