भदोही, फरवरी 2 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। औराई तहसील के झौवां गांव निवासी सरस्वती देवी ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर पत्रक सौंप लेखपाल पर मनमानी का आरोप मढ़ा है। मामले की निष्पक्षता से जांच कराते हुए उचित कर्रवाई की मांग की है। इस दौरान आनंद तिवारी ने बताया कि 24 जनवरी को दोपहर में चकबंदी लेखपाल विप​क्षियों के कहने पर उनके घर के चारो तरफ नापजोख करने लगे। इससे घर में मौजूद महिलाएं परेशान हो गई। उनका घर आबादी में है जबकि गलत तरीके से वहां तालाब दिखाया गया जा रहा है। अ​​भिलेख में न तो तालाब और न ही वहां ग्रामसमाज की जमीन है। लेखपाल के इस कृत्य से पूरा परिवार परेशान है। ऐसे में मामले की निष्पक्षता से जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...