गाजीपुर, मई 30 -- गाजीपुर। सेवराई तहसील के कुर्रा गांव के किसानों ने लेखपाल पर वरासत के नाम पर पैसा लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने एसडीएम लोकेश कुमार से मिलकर शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। किसानों ने बताया कि लेखपाल ने तीन साल पहले वरासत के लिए उनसे पैसे और कागजात लिए। लेकिन अभी तक वरासत नहीं की गई है। जब इस बारे में पूछताछ की जाती है तो लेखपाल अभद्र व्यवहार करते हैं। ग्रामीण हुमेल खान और सदरे आलम खान ने बताया कि उनकी वरासत कई वर्षों से लंबित है। एसडीएम लोकेश कुमार ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...