मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी राहुल सिंह ने सदर तहसील में कार्यरत एक लेखपाल पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है। राहुल सिंह ने सौंपे गए पत्रक के माध्यम से आरोप लगाया है कि लेखपाल ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम नुमाईशी छह करोड़ रुपये का बैंक से लोन राजस्व अभिलेखों में छेड़छाड़ कर गलत तरीके से लिया है। अपने पट्टीदार के साथ पार्टनर के रूप में कार्य कर फर्जी कूटरचित प्रपत्रों के आधार पर राजस्व अभिलेख में हेर-फेर कर नामांतरण कराकर सरकार से 27 लाख रुपये जमीन का मुआवजा भी ले लिया है। लेखपाल एक संगठित गिरोह बनाकर आय से अधिक संपत्ति के रूप में बेनामी संपत्ति स्वयं, परिजन और पट्टीदार के साथ संग्रहित किया है। मुख्य आयकर आयुक्त आयकर सेवा केंद्र लखनऊ, महानिदेशक भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ औ...