बहराइच, जनवरी 1 -- नवाबगंज। ग्राम समाज की भूमि पर लगे दो आम के पेड़ को बिना परमिट के काट डाला। क्षेत्रीय लेखपाल ने थाने में दी तहरीर है। ग्राम पंचायत जलालपुर के मजरा बंवहरिया में निर्माणाधीन पानी टंकी के परिसर में लगभग आम और सागौन के एक दर्जन पेड़ लगे हुए हैं। गुरुवार को पेड़ों की कटान कर रहे थे। सूचना ग्रामीणों ने पहले पुलिस व वन विभाग को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कटान को रोक दिया है। इस संबंध में वन रेंज अधिकारी अब्दुल्ला गंज रेंज पंकज कुमार साहू ने बताया कि मेरी जिम्मेदारी नहीं है पेड़ ग्राम समाज की भूमि पर लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...