उरई, दिसम्बर 24 -- आटा। ठंड से जूझ रहे आटा क्षेत्रवासियों को आखिरकार राहत मिली। लेखपाल आटा सचिन कुमार ने पहल करते हुए आटा चौराहे पर अलाव जलवाकर लकड़ियों की व्यवस्था कराई। देर शाम ठंड बढ़ते ही स्थानीय लोगों ने अलाव तापकर सर्दी से राहत महसूस की। पिछले कई दिनों से आटा क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के बावजूद अलाव की कोई सरकारी व्यवस्था नहीं थी, जिसको लेकर लोगों में नाराजगी थी। बुधवार की शाम लेखपाल सचिन कुमार मौके पर पहुंचे और आटा चौराहे पर लकड़ियां डलवाकर अलाव जलवाया गया। अलाव जलते ही राहगीरों, दुकानदारों, रिक्शा चालकों और मजदूरों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के समय ठंड बेहद बढ़ जाती है और अलाव न होने से भारी परेशानी होती थी। अब अलाव जलने से खासकर बुजुर्गों और जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिली है। लोगों ने प्रशासन और लेखपाल की इस ...