प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 27 -- जेठवारा, हिन्दुस्तान संवाद। मानधाता थाना क्षेत्र के मिश्रपुर मुस्तर्का में तैनात लेखपाल गया प्रसाद सरोज को एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने लेखपाल को फोन कर सरायभीम के पास नहर पर बुलाया। लेखपाल पहुंचे तो वह अपने पांच साथियों के साथ वहां पहुंच गया। आरोप है कि गाली देते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित लेखपाल ने मामले में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...