संतकबीरनगर, नवम्बर 15 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। तहसील, खलीलाबाद में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का 64वाँ स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) तथा उपजिलाधिकारी महोदय ने शिरकत की। अधिकारियों ने लेखपालों को स्थापना दिवस की बधाई दी। स्थापना दिवस पर लेखपालों ने रक्तदान भी किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि लेखपाल प्रशासन की रीढ़ हैं। प्रशासन के हर कार्यों में निचले स्तर तक की सूचना का आदान प्रदान का सशक्त माध्यम है। लेखपालों के कार्यों को समाज सेवा का प्रतीक बताया। इस अवसर पर 17 लेखपालों ने रक्तदान किया। इनमें विवेक रंजन, प्रमोद कुमार, विवेक चौधरी, संदीप कुमार, वीरेंद्र कुमार, विकास मिश्र, यशवंत, बृजेश भीम शंकर राय, सुनील गुप्ता, प्रेम शंकर आदि शामिल थे। कार...