गोंडा, दिसम्बर 31 -- वजीरगंज। करनीपुर के लेखपाल अंकित कुमार मौर्य को गाली देने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर बुधवार को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। लेखपाल ने मंगलवार को मोबाइल पर प्रमाणित प्रति नकल देने से मना करने पर विपक्षी संजय सिंह निवासी खिरिया ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए लेखपाल से अभद्रता की थी। प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज के जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...