मैनपुरी, अप्रैल 28 -- नगला पांडेय में विद्यालय की चाहरदीवारी का निर्माण क्षेत्रीय लेखपाल की लापरवाही से नहीं हो पा रहा है। इसके निर्माण के लिए बीईओ बेवर ने एसडीएम को पत्र लिखा है। बीईओ बेवर कपूर सिंह परिहार ने बताया कि ब्लॉक बेवर के प्राथमिकता विद्यालय नगला पांडेय में चाहरदीवारी का निर्माण कार्य काफी समय पहले स्वीकृत चल रहा है। निर्माण के लिए प्रधानाचार्य कई बार पत्राचार कर चुके हैं परंतु उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद भी अब तक लेखपाल ने भूमि की पैमाइश नहीं की है। पत्र में कहा गया कि लेखपाल पैमाइश के बाद जगह चिह्नित कर दें तो बच्चों की सुरक्षा के लिए चाहरदीवारी का निर्माण कराया जा सके। तहसीलदार गौरव कुमार ने बताया कि पत्र मिलने के बाद पैमाइश शीघ्र करा दी जाएगी। ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...