शामली, फरवरी 16 -- शामली। शनिवार को डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने तहसील शामली कार्यालय व न्यायालय एसडीएम शामलील का निरीक्षण किया गया। डीएम ने सर्वप्रथम एसडीएम शामली न्यायालय का निरीक्षण कर न्यायालय में विचाराधीन पत्रावलियों में धारा 24 व धारा 116 की पत्रावलियों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने धारा 24 के अंतर्गत लंबित वाद में राजस्व निरीक्षक से जिरह कराकर वाद के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होने ने धारा 116 के अन्तर्गत पत्रावलियों को जांचा। जिसमें ग्राम खेड़ी बैरागी में संबंधित लेखपाल के द्वारा लापरवाही से कुर्रे प्रस्तुत किए जाने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए मौके पर उनको को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई और सुधार के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अन्य वाद पत्रावलियों का भी शीघ्रता से निस्तारण के निर्देश दिये। डीएम ने तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण क...