बिजनौर, जुलाई 14 -- हापुड़ में उत्पीड़नात्मक कार्रवाई से तनाव में लेखपाल सुभाष मीणा की मौत के मामले में लेखपाल संघ आक्रोशित है। लेखपालों ने चांदपुर तहसील प्रांगण में सांकेतिक धरना देकर विरोध दर्ज कराया और मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। सोमवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तत्वावधान में लेखपालों ने चांदपुर तहसील प्रांगण में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम नितिन तेवतिया को सौंपा। वक्ताओं ने कहा कि जनपद हापुड़ में जिलाधिकारी द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ अपमानजनक और दमनात्मक व्यवहार किया गया और बिना जांच के झूठी शिकायतों पर कार्रवाई की गई। जिससे लेखपाल सुभाष मीणा तनाव में आ गए और उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना से पूरे प्रदेश के लेखपालों में रोष है। लेखपाल संघ ने मृत...