जौनपुर, मई 5 -- बदलापुर। तहसील में तैनात लेखपाल विवेक यादव की असामयिक मौत पर तहसील सभागार में सोमवार को एसडीएम योगिता सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा की गई। दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। लेखपाल संघ के अध्यक्ष लालचंद पांडेय ने कहा कि हमने अपना एक जुझारू साथी खो दिया है। उनकी मृदुभाषिता, सरलता को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। तहसील में तैनात लेखपाल विवेक यादव की प्रतापगढ़ जनपद की नीमा गोपालपुर हाल्ट के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। शोक सभा में तहसीलदार राकेश कुमार,अवनीश सिंह, राधेश्याम पांडेय,यशपाल,गजेंद्र रावत, संदीप श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...