बहराइच, सितम्बर 24 -- नानपारा। कोतवाली के तहसील के उपनिबन्धन कार्यालय के पीछे व ग्राम न्यायालय के पास लेखपाल भुज राम के यहां लेखपाल अमन कुमार शुभम शर्मा व दिग्विजय यादव कमरा लेकर किराए पर रहते है। मंगलवार देर रात चोरों ने कमरे में घुसकर लैपटॉप, सहित चार मोबाइल व चार हजार की नगदी उठा ले गए सुबह मोबाइल व लैपटॉप गायब देखकर लेखपालो को चोरी की जानकारी हुई। तलाश करनें पर पड़ोसी की छत पर पैंट व कुछ ही दूरी पर रास्ते मे पर्स पड़ा मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...