लखीमपुरखीरी, जुलाई 1 -- गोला तहसील के लेखपाल जयप्रकाश वर्मा ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के मामले में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा व ब्राह्मण परिवार सेवा समिति ने सोमवार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में लेखपाल पर कार्रवाई की मांग की। संगठनों का आरोप है कि लेखपाल जेपी वर्मा ने अपने आधिकारिक पद की गरिमा के विरुद्ध जाकर महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक और अशोभनीय टिप्पणी को सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस मामले को लेकर समाज में भारी रोष व्याप्त है। संगठनों ने इस संबंध में ज्ञापन दिया और लेखपाल जयप्रकाश वर्मा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि यह न सिर्फ एक सरकारी कर्मचारी द्वारा सेवा नियमावली का उल्लंघन है, बल्कि समाज को बांटने का कुत्सित प्रयास भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...