मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के गहरे विरोध और रोष के बाद में अब बिलारी एसडीएम ने गन्ना समिति में धान की तौल लेखपाल की मौजूदगी में करने के आदेश दिए हैं। इसको लेकर किसान यूनियन के पदाधिकारियों को तहसील पर वार्ता के लिए बुलाया गया। किसानों ने गन्ना समिति में होने वाले धरना-प्रदर्शन को स्थगित कर दिया। भाकियू के पदाधिकारी गन्ना समिति में स्थित तौल केंद्र पर प्रभारी विजय राज के व्यवहार को लेकर खफा थे। उनका आरोप था कि तौल केंद्र प्रभारी किसानों को परेशान करते हैं और उनकी तौल नहीं कराते, इसको लेकर एसडीएम बिलारी को ज्ञापन भी दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि तौल प्रभारी पर कार्यवाही नहीं हुई तो वह गन्ना समिति में धरना-प्रदर्शन करेंगे। किसानों का धरना प्रदर्शन प्रस्तावित था। इसको लेकर एसडीएम बिलारी ने किसानों की मंशा ...