चंदौली, नवम्बर 28 -- पीडीडीयू नगर(चंदौली), हिटी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मतदाता कार्यक्रम की ड्यूटी में लगे फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील में एक लेखपाल के आत्महत्या किए जाने के विरोध में शुक्रवार को जिले में लेखपाल धरने पर बैठ गए। घटना के विरोध और लेखपाल संघ के आवाह्न पर लेखपाल जिले की सभी तहसीलों पर धरना पर बैठे गए हैं। इससे प्रशासनिक अमले में खलबली है कि एसआईआर का कार्य प्रभावित होगा। जिले में लेखपाल संघ के अध्यक्ष अरुण अवस्थी ने बताया कि फतेहपुर के बिंदकी तहसील में एक लेखपाल को शादी के लिए छुट्टी नहीं मिलने पर आत्महत्या कर लिया था। इसी के खिलाफ लेखपाल जिले के लेखपाल सकलडीहा, चंदौली सहित अन्य तहसीलों पर धरने पर बैठे हैं। कहा कि एसआईआर कार्यक्रम के चलते लेखपालों को खुद की शादी या घर परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम अथवा किसी के गंभीर बीमा...